मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की अवधि पूरी होने के बाद अभी तक किसी की तैनाती नहीं हुई है। मुरादाबाद के डीएम पर मंडलायुक्त का चार्ज है। कुछ आईएएस अधिकारियों के नाम चर्चा में आए हैं। उनमें से दो महिला आईएएस अधिकारी भी हैं जिनका नाम भी फिजा में तैर रहे हैं। मंडलायुक्त की कुर्सी के लिए अभी सिर्फ अटकलें ही लगाई जा रही हैं। वहीं कुछ अधिकारियों ने शासन स्तर से पैरवी शुरू कर दी है। सिक्किम कैडर के आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह पिछले नौ साल से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर थे जिनकी प्रतिनियुक्ति 14 अगस्त को पूरी हो चुकी है। इस बार उनकी प्रतिनियुक्ति नहीं बढ़ी है। प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद यूपी शासन ने उनकी साठ दिन की छुट्टी मंजूर कर दी है। इधर नए मंडलायुक्त को लेकर अटकों का बाजार गर्म है...