मुरादाबाद, जून 21 -- विभिन्न प्रकार की मेडिकल जांच और इलाज की सुविधाओं से युक्त चलते फिरते अस्पताल की बहुप्रतीक्षित शुरुआत हो गई। इस चलते फिरते अस्पताल के माध्यम से लोगों को अपने द्वार पर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इस चलते फिरते अस्पताल यानी हॉस्पिटल ऑन व्हील को मुरादाबाद में सिद्ध अस्पताल की ओर से लॉन्च किया गया। जिसका शुभारंभ शनिवार को सिद्ध अस्पताल परिसर में मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि पूरे मुरादाबाद मंडल के लोगों को अस्पताल आपके द्वार की सुविधा का लाभ मिलेगा। सिद्ध अस्पताल के निदेशक एवं जेपीएस फाउंडेशन के निदेशक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि हॉस्पिटल ऑन व्हील पर खून की जांच एक्स-रे ई सी जी, फेफ...