वरिष्ठ संवाददाता, मई 10 -- यूपी के मुरादाबाद में सिविल लाइंस के पॉश सोसायटी परंपरा-1 निवासी केमिकल कारोबारी की मां प्रमोद रस्तोगी को नौकर सचिन सक्सेना ने एक ही वार में मौत के घाट उतार दिया था। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार भारी चीज से सिर पर हमले के कारण खोपड़ी फट गई और अत्यधिक खून बहने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर वारदात के बाद से फरार नौकर सचिन सक्सेना अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है। सिविल लाइंस पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में लगी हैं। थाना सिविल लाइंस के रामगंगा विहार चौकी क्षेत्र के सबसे सुरक्षित मानी जानी वाली परंपरा-1 सोसायटी निवासी दया किशन रस्तोगी की भटावली में दारा इंडस्ट्रीज नाम से फैक्टी है। वह केमिकल का कारोबार करते हैं। ...