मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- नए साल और त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने बड़ी पहल की है। मंडल से संचालित चार प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। यह व्यवस्था 27 दिसंबर से जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक लागू रहेगी। गाड़ी संख्या 14207 मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 27 दिसंबर से दो जनवरी तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 14208 दिल्ली-मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस में 30 दिसंबर से पांच जनवरी तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा। इसी क्रम में अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस (14205) में 29 दिसंबर से चार जनवरी तक और दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस (14206) में 28 दिसंबर से तीव जनवरी तक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएं...