रामपुर, दिसम्बर 15 -- पुलिस की ओर से अपराध रोकने के लिए कई तरह के जतन किए जाते है। अपराधों का पाठ पढ़ाने के बाद भी बदमाश पुलिस को ही अपना निशाना बना लेते है। इसका ही परिणाम है कि एक साल के अंदर पांच जिलों में 151 बार बदमाशों ने पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग की है। इनमें सबसे अधिक मुरादाबाद जिले में हुई है। दूसरे नंबर पर बिजनौर, तृतीय नंबर पर रामपुर, चौथे नंबर पर संभल और पांचवें नंबर पर अमरोहा रहा है। उधर, अगर जिले की बात की जाए तो रामपुर में चार साल के अदंर 106 बार पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। जिले में मुठभेड़ करने में सबसे आगे टांडा और सिविल लाइंस थाना तो सबसे पीछे मिलकखानम थाना रहा है। टांडा सबसे आगे तो मिलकखानम पीछे रामपुर। चार साल के आंकड़ो की बात करें तो तीन साल में सबसे ज्यादा टांडा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। वहीं, सबसे पीछे गोली च...