मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद के लिए पैरा खेलों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सामने आई है। यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मुरादाबाद को प्रोविजनल/अस्थायी संबद्धता प्रदान कर दी है। यह मान्यता यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की एकमात्र जिला इकाई के रूप में दी गई है, जिससे मुरादाबाद जनपद में पैरा खेलों के प्रचार-प्रसार और विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। सचिव मुरादाबाद गर्वित यादव ने बताया कि इस मान्यता से जनपद के दिव्यांग खिलाड़ियों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अधिक अवसर मिलेंगे और पैरा खेलों को नई पहचान मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...