मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंच गए हैं। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतर चुका है। कुछ ही देर में वह सर्किट हाउस सभागार पहुंचने वाले हैं। इससे पहले पार्टी के नेताओं ने हेलीपेड पर उनका स्वागत किया। सर्किट हाउस सभागार में विशेष गहन निरीक्षण (एसआइआर) को लेकर वह भाजपा विधायक, सांसद, संगठन के पदाधिकारी के साथ मुख्य मंत्री बैठक कुमार करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए मुरादाबाद मंडल के पांचो जनपदों मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल व बिजनौर के पदाधिकारी आ गए हैं। मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी सर्किट हाउस पहुंच गए हैं। कुछ देर में मुख्यमंत्री बैठक शुरू करेंगे। अलग-अलग स्थान पर भाजपा नेताओं में स्वागत किया इसके साथ ही मौजूद अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...