रुद्रपुर, जून 20 -- नानकमत्ता, संवाददाता। सोने की गिन्नी खरीदने मुरादाबाद से नानकमत्ता के ग्राम कैथुलिया पहुंचे एक दुकानदार से दो वर्दीधारी समेत कुछ लोगों ने दो लाख रुपये लूट लिए। घटना 21 फरवरी की बताई गई है। गुरुवार को नानकमत्ता पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। अमित रस्तोगी पुत्र अनिल कुमार रस्तोगी निवासी कोठीवाल, मुरादाबाद ने गुरुवार को थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी कंप्यूटर हार्डवेयर की दुकान है। उनका घर कोठीवाल नगर में है, जहां पिछले तीन वर्षों से स्वर्णकार रमेश चन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सरदार किरायेदार है। मुन्ना सरदार ने बताया कि उसके परिचित सर्वेश अग्रवाल के नानकमत्ता के पास एक स्थान पर लगभग सात घड़े सोने के निकले हैं। उसने अपने बेटों के साथ नानकमत्ता जाकर सोने की गिन्नी चेक करवाई है, जो शुद्ध है। ...