रामपुर, अगस्त 26 -- टांडा क्षेत्र में पेड़ों का अवैध कटान कराने के आरोप में निलंबित हुए वन रक्षक गौरव चौधरी के मामले में डीएफओ प्रणव जैन के साथ मुरादाबाद डीएफओ रामपुर पहुंचकर मामले की जांच करेंगे। वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को मुरादाबाद डीएफओ के रामपुर आने के बाद वन विभाग की टीम के साथ टांडा क्षेत्र जाएंगे। जहां पर काटे गए पेड़ो की जांच की जाएगी और यह देखा जाएगा की पेड़ सरकारी भूमि से काटे गए थे या फिर किसी की निजी भूमि से काटे थे। साथ ही पेड़ काटने की परमिशन ली गई थी या नहीं। डीएफओ प्रणव जैन ने बताया कि मंगलवार को मुरादाबाद से टीम आएगी जिसके साथ टांडा क्षेत्र में काटे गए पेड़ो के मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...