संभल, जनवरी 23 -- विद्युत विभाग के मुरादाबाद ज़ोन में अप्रैल 2025 से दिसंबर 2025 तक जारी आरसी (राजस्व चालान) और जनवरी 2026 में हुई नई वसूली ने प्रशासनिक सक्रियता और निगरानी के महत्व को उजागर किया है। ज़ोन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल कुल 23498 आरसी जारी हुई, जिनकी कुल राशि 119.09 करोड़ रुपये थी। इस आंकड़े में शहर, ग्रामीण और पड़ोसी जिलों के डिवीजन शामिल हैं। जनवरी 2026 में मुरादाबाद ज़ोन ने आरसी जारी और वसूली दोनों में महत्वपूर्ण उछाल दर्ज किया। इस महीने 9712 नई आरसी जारी हुई और कुल 103.66 करोड़ की वसूली प्रक्रिया तेज़ की गई। अधीक्षण अभियंता हिमांशु वाष्र्णेय ने बताया कि इस उछाल के पीछे नियमित मॉनीटरिंग और डिजिटल ट्रैकिंग प्रणाली का प्रभाव है। सभी डिवीज़न से मासिक रिपोर्टिंग ऑनलाइन कंट्रोल रूम को भेजी जा रही है, जिससे आरसी व...