बिजनौर, दिसम्बर 9 -- बिजली मुद्दे को लेकर मुरादाबाद जा रहे भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों को नजर बंद कर दिया। किसानों ने कहा कि उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। सोमवार भाकियू संयुक्त मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष सचिन चौधरी, उपाध्यक्ष कुलदीप राठी के नेतृत्व जिला महासचिव अरविंद मास्टर, विजेंद्र लाम्बा, सत्येंद्र डबास, कुलदीप तोमर, सुनील राठी, चंद्रवीर, मीत कटारिया आदि किसान बिजली मुद्दे को लेकर मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे। मामले की जानकारी प्रशासन को मिल गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अभय पांडे और थानाध्यक्ष धीरज नागर पुलिस बल के साथ मौके पर जलालपुर तुर्क में पहुंच गये। जिन्होंने किसानों को समझाकर रोक दिया। किसानों ने कहा कि पुलिस ने भले ही उन्हें नजर बंद कर दिया हो, लेकिन उनकी...