मुरादाबाद, जुलाई 25 -- मुरादाबाद-चंदौसी हाईवे पर मैनाठेर क्षेत्र में बाइक सवार चार बदमाशों ने फर्म कर्मियों से मोबाइल लूटकर 60 हजार रुपए निकाल लिए। फर्म कर्मियों के विरोध करने पर मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है। गुरुवार की रात मुरादाबाद-चंदौसी हाईवे स्थित राधा गोविंद डिग्री कॉलेज के पास फर्म से काम कर लोट रहे सोनू चौधरी निवासी चिड़ियाठैर और अतुल निवासी दनियापुर जिला रामपुर से अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की। सोनू ने बताया कि रोजाना की तरह वह और अतुल वल्लभ फर्म से पैकिंग का काम कर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह मुरादाबाद-चंदौसी राजमार्ग स्थित एम एच फॉर्म और राधा गोविंद डिग्री कॉलेज के पास पहुंचे तभी पीछे से दो बाइकों पर नकाबपोश चार अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया। चारों चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। इस दौरान बदमाशों ने ...