मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 21वीं किस्त का हस्तांतरण तमिलनाडु के कोयंबटूर से करेंगे। जनपद के 2.42 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिलेगा। उप निदेशक कृषि संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। उधर, जनपद में संचालित राजकीय कृषि बीज भंडार और पंचायत घरों में भी सजीव प्रसारण की योजना बनाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...