मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मुरादाबाद। अगले साल की हजयात्रा के लिए मुरादाबाद के जिन आजमीनों ने अपना ऑनलाइन पंजीयन कराया था उन सभी के लिए हज करने की अनुमति मिल गई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से ड्रॉ के माध्यम से अगले साल हज जाने वालों का प्रोविजनल चयन कर लिया गया। इन सभी लोगों को निर्धारित शुल्क 20 अगस्त तक जमा करके अपना टिकट पक्का कराना होगा। मुरादाबाद में हज ट्रेनर मो. नाजिम ने बताया कि अगले साल यानि 2026 के हज के लिए मुरादाबाद से 2093 लोगों ने अपना पंजीयन ऑनलाइन कराया था। हज के लिए प्रोविजनल तौर पर चयनित आजमीनों में इन सबका नाम आ गया है। इस बार मुरादाबाद के किसी भी पंजीकृत आवेदक का नाम वेटिंग लिस्ट में नहीं आया है। पिछले वर्ष मुरादाबाद से ढाई हजार लोगों ने हज के लिए पंजीयन कराया था, लेकिन, कई लोगों का नाम वेटिंग लिस्ट में आ गया था और कुछ न...