मुरादाबाद, अगस्त 26 -- जोश, जज्बा, लगन एक खिलाड़ी में न हो तो बात नहीं बनती। ये जोश और लगन तो युवाओं में दिखती है पर उसी तरह का जज्बा और जोश सीनियर खिलाड़ियों में नहीं दिखता। इस बात को मिथ्या साबित करते हुए शहर के कुछ सीनियर 'युवा खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने यह बता दिया है कि वे किसी युवा से कम नहीं। 50 की उम्र और फिटनेस तथा लॉन टेनिस के प्रति समर्पण ऐसा कि अच्छे-अच्छे युवा खिलाड़ी घुटने टेक दें। इस उम्र में अंतरराष्ट्रीय फलक तक अपनी पहचान बना चुके ये खिलाड़ी आपको मुरादाबाद क्लब में लॉन टेनिस पर हाथ आजमाते नजर आ जाएंगे। खेल नहीं, यह दिल की धड़कन : अवनीश रस्तोगी जिले के 54 वर्षीय लॉन टेनिस खिलाड़ी अवनीश रस्तोगी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अवनीश लॉन टेनिस में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, सिंगापुर, हांग...