मुरादाबाद, जनवरी 23 -- मुरादाबाद। पुस्तकों को तलाश में दिल्ली जाने वाले शौकीनों के लिए पुस्तक मेला आकर्षण का केंद्र रहा। शुक्रवार को भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। यहां तमाम प्रकाशकों के स्टाल पर पुस्तकों को तलाशते लोग मिले। किसी ने सारा आकाश पुस्तक के बारे में पूछा तो किसी को साये में धूप की तलब देखने को मिली। श्रीलाल शुक्ल की राग दरबारी से लेकर विनोद कुमार शुल्क की दीवार में एक खिड़की रहती थी समेत कई चर्चित पुस्तकों की चर्चा पाठकों में होती दिखाई दी। एक पाठक ने कहा कि इस तरह का पुस्तक मेला हर बार लगे। कुछ लोग अपनी पसंदीदा पुस्तकें नहीं मिलने से निराश भी हुए। उन्हें प्रकाशकों ने धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि अभी मेला पांच दिन चलेगा यहां सभी की रुचि वाली पुस्तकें मिलेंगी। वहीं तमाम लोगों ने वैदिक विलेज भी देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...