मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादाबाद में आई बाढ़, अतिवृष्टि से प्रभावित हुए किसानों को मुआवजा दिया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने बताया कि प्रभावित कुल चिन्हत 5910 किसानों के सापेक्ष 5421 किसानों के खाते सर्वे में सही पाए जाने के बाद उनके खातों में 24900178 रुपए की धनराशि भेज दी गई है। इसमें मुरादाबाद सदर में सबसे ज्यादा 1.90 करोड़ रुपए की धनराशि भेजी गई है। सबसे कम बिलारी तहसील को 80 हजार धनराशि मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...