मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। जौनपुर में आयोजित निशानेबाजी के 24वीं प्री स्टेट में मुरादाबाद की हॉक आई शूटिंग इंस्टीट्यूट के छह निशानेबाजों ने परचम लहराया। कोच पुष्कर देओल ने बताया कि पिस्टल इवेंट में मुकुंद सिंह, यश विश्नोई, पारिषा शोधन और रिदित यादव स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई हुए हैं और राइफल इवेंट में प्रियांजल विश्नोई और देव गौर क्वालीफाई हुए। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपनी एकेडमी गौर ग्रेसियस में अगले महीने होने वाले प्री स्टेट के लिए भी अन्य निशानेबाजों को तैयार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...