मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) मुरादाबाद में हस्तशिल्प उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने में चहुंमुखी और व्यापक भूमिका निभाएगा। ईपीसीएच की ओर से मुरादाबाद में निर्यात संवर्द्धन से जुड़े अभूतपूर्व प्रयास किए जाएंगे। जोकि निर्यात कारोबार को बढ़ाने में नए आयाम साबित होंगे-यह बात ईपीसीएच के नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉ.नीरज खन्ना ने कही। मौका शनिवार शाम उनके स्वागत समारोह का था जिसका आयोजन कांठ रोड स्थित होटल विलेज में किया गया। मुरादाबाद के निर्यातक डॉ.नीरज खन्ना को ईपीसीएच के नए चेयरमैन के पद पर काबिज होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। तेरह साल के बाद मुरादाबाद के किसी निर्यातक को ईपीसीएच की कमान मिली है। होटल विलेज के सभागार में शहर के निर्यातकों ने बड़ी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। विभिन्न निर्यातक एवं...