रुद्रपुर, जून 21 -- नानकमत्ता, संवाददाता। सोने की गिन्नी खरीदने मुरादाबाद से नानकमत्ता के ग्राम कैथुलिया पहुंचे दुकानदार से दो वर्दीधारी समेत कुछ लोगों ने दो लाख रुपये लूट लिए थे। घटना 21 फरवरी की है। नानकमत्ता पुलिस ने विगत दिनों मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। शुक्रवार को पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें एक आरोपी पेशे से बीएएमएस डॉक्टर और दूसरा आरोपी संविदा वनकर्मी है। दो आरोपी नानकमत्ता और एक आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला है। शनिवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले में सीओ सितारगंज व खटीमा के नेतृत्व में थाना नानकमत्ता की टीम गठित की गई थी। पुलिस को शुक्रवार को जानकारी मिली कि तीन आरोपी बिडौरा मझौला क्षेत्र में सुनार राजू रस्तोगी के यहां आए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों हरजिन्दर उ...