अमरोहा, दिसम्बर 5 -- शहर से दिनदहाड़े मुरादाबाद निवासी कोचिंग छात्र अरुण को अगवा कर एक लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले चारों आरोपियों का गुरुवार को पुलिस ने चालान किया। कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड मंजूर होने पर वहां से चारों को जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने 100 रुपये को लेकर हुए विवाद में पूरी स्क्रिप्ट लिखी थी। पीड़ित से 3800 रुपये ट्रांसफर भी करा लिए थे लेकिन बाद में मन में आए लालच ने चारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दरअसल, मुरादाबाद जिले के मझौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला सूर्य नगर निवासी पप्पू के बेटे अरुण ने बीते साल इंटर की परीक्षा पास थी। वह पढ़ाई का शौकीन है लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह उसे कोचिंग करा सके। पिता पप्पू मझोला में सब्जी का ठेला लगाते हैं। लिहाजा, अरुण अमरोहा शहर के एक सेंटर से कोचिंग क...