अमरोहा, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद के छात्र का बुधवार दोपहर शहर के गांधी मूर्ति चौराहे से दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने धमकाकर 3800 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। बंधक बनाने के बाद कोचिंग सेंटर मैनेजर को फोन कर जान बख्शने के लिए 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी। दो हजार से शुरू हुआ फिरौती मांगने का सिलसिला बढ़ते-बढ़ते आखिर में एक लाख रुपये तक पहुंच गया। जल्द पैसों का इंतजाम नहीं कराने पर छात्र को जान से मारने की धमकी देते हुए बेरहमी से पिटाई भी की गई। मैनेजर व कोचिंग सेंटर स्टाफ ने छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। सूचना पर देर शाम एसपी अमित कुमार आनंद ने भी शहर कोतवाली पहुंच कर मामले की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के मझौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला सूर्य ...