वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 28 -- Hoardings with photos of criminals: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के प्रमुख चौराहों पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे लूट और छिनैती करने वाले बदमाशों के फोटो वाली होर्डिंग लगाए गए। जिसे देख लोग इस कदम को अच्छी पहल बताने लगे। हालांकि कुछ देर बाद ही उने होर्डिंग को उतरवा दिया गया। होर्डिंग पर उसे लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति का संस्था का नाम नहीं था। ये होर्डिंग किसने और क्यों लगवाए यह बताने को कोई तैयार नहीं है। उधर चर्चा है कि पुलिस ने होर्डिंग लगवाए थे, लेकिन बाद में उतरवा दिये। सोमवार सुबह करीब 11 बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के किला तिराहा, शेरुआ चौराहा, फव्वारा चौक, महिला थाने के सामने स्थित तिराहा समेत कई स्थानों पर एक होर्डिंग लगा। जिस पर 24 बदमाशों की फोटो के साथ उनका पता भी दिया गया था। होर्डिंग पर ऊपर लिखा था ...