मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- दिल्ली रोड गागन तिराहा पर अब तरीके से सड़क के दोनों तरफ साप्ताहिक बाजार लगाया जाता है। हर बार नगर निगम और पुलिस की टीम बाजार को हटवाने की कार्रवाई करती है, मगर टीम के जाते ही हालात जस के तक हो जाते हैं। गुरुवार दोपहर को भी नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम टीम मौके पर पहुंची। सड़क के दोनों और तबाह तरीके से बाजार लगाने वाले व्यापारियों को खुद ही सामान हटाने की चेतावनी दी। इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। अपना अपना सामान बटोर कर भागने लगे। कुछ कुछ लोगों ने समान नहीं हटाया उनका सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि सड़क पर बाजार किसी भी कीमत पर लगे नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...