हापुड़, अगस्त 18 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में शिवा ढाबे पर मुरादाबाद निवासी एल्यूमिनियम कारोबारी के 12 लाख रुपये लेकर कार चालक फरार हो गया। पुत्र की शादी के लिए कारोबारी मेरठ निवासी अपने मित्र से 12 लाख रुपये उधार लेकर आ रहे थे। पीड़ित परिजन के साथ ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका था, इसी बीच मौका पाते ही चालक ने वारदात को अंजाम दे दिया। बाबूगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र के मोहल्ला कटार शाहीद परिजादा निकट तारे वाली मस्जिद निवासी हाजी मोहम्मद इस्लाम ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह एल्यूमिनियम का कारोबारी है। 4 अगस्त की रात को वह मोहल्ला जयंतीपुर मिया कालोनी थाना मंझोला जनपद मुरादाबाद निवासी चांद की गाड़ी किराए पर लेकर उसके वह परिवार के साथ मेरठ अपने मित्...