जमुई, सितम्बर 27 -- झाझा । नगर संवाददाता कहते हैं देवता स्वर्ग में मिलते हैं। परंतु झाझा के नारगंजो निवासी संजय हेंब्रम के लिए मुरादाबाद के अनिल भुल्लर जाट देवता के रूप में मिले और उन्हें अपने परिजनों से मिलवाने में पूरे दिल से मदद की इसे मानवता की एक मिसाल ही कहेंगे कि आज की तिथि में ऐसे भी लोग हमारी धरती पर हैं जिससे हमारा भारत देश अमीर बना हुआ है। मुरादाबाद के अनिल भुल्लर जाट ने मानवता का परिचय दिया, नारगंजो के संजय को परिजनों से मिलवाया। झाझा प्रखंड के नारगंजो गांव निवासी मानिक हेंब्रम का मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटा संजय हेंब्रम अप्रैल माह में घर से लापता हो गया था। परिजनों ने छह माह तक लगातार खोज की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच, संजय भूखे-प्यासे और असहाय हालत में मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) पहुंच गया। वहां उसकी मुलाकात रिटायर्ड कमांडो...