मुरादाबाद, फरवरी 7 -- नगर निगम मुरादाबाद की ओर से मैनाठेर में स्थापित कान्हा गोशाला को यूपी में पहला आईएसओ प्रणाण पत्र मिला है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं वरिष्ठ प्रभारी सुनील कुमार दोहरे और सफाई निरीक्षक हेमेंद्र सिंह को प्रमाण पत्र देकर पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि यह मेहनत का फल है। सभी में अधिकारी समर्पण भाव से काम करें तो परिणाम अच्छे आते हैं। नगर आयुक्त ने अचानक शहर का निरीक्षण कर दीवारों की कला कृतियों की स्थिति देखी। नगर आयुक्त ने इंपीरियल मार्ग का अवलोकन किया। साथ ही प्रमुख चौराहों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा संग्रह, स्रोत स्तरीकरण, कचरा प्रथक्करण, डिवाइटर पर पेड़ों की धुलाई की स्थिति देखी। रैन बसेरों की स्थिति भी देखी। नगर आयुक्त ने मंदिर के आसपास की साफ सफाई के साथ ...