अमरोहा, जुलाई 5 -- रजबपुर पुलिस व एसओजी-सर्विलांस टीम ने मुरादाबाद का गैंग गिरफ्तार किया। क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया। मुरादाबाद का सर्राफ इस गैंग से चोरी के जेवरात खरीद रहा था, पुलिस ने उसे भी मुकदमे में आरोपी बनाया। आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रुपये की नकदी व करीब 3.50 लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद होने का दावा किया गया है। दरअसल, बीते करीब एक महीने से चोरों ने रजबपुर पुलिस की नाक में दम कर रखा था। एक के बाद एक होने वाली चोरी की वारदातों से ग्रामीणों के बीच दहशत बनी थी। हालात यहां तक खराब हो चुके थे कि कई गांवों में ग्रामीणों को रात में जागकर पहरा देना पड़ रहा था। वहीं, पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी गुस्सा बढ़ता जा रहा था। गैंग की तलाश में गुरुवार रात एसओ कोमल तोमर व एसओजी/सर्विल...