मुरादाबाद, अगस्त 5 -- बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुरादाबाद, बिलारी आने का कार्यक्रम तय हो गया है। वह बुधवार को बरेली से सीधे बिलारी पहुंचेंगे, जहां वह अटल आवासीय विद्यालय का उद़घाटन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3.30 बजे हैलीकाप्टर से मुरादाबाद के सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां वह स्पंदन सरोवर का उद़घाटन करेंगे, इसके साथ 1186 करोड़ की 110 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वहीं हनुमान वाटिका और संविधान पार्क को भी देखेंगे। अंत में बुद्धि विहार स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। यही से अगले दिन गुरुवार को संभल में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...