रामपुर, फरवरी 16 -- जिला खेल कार्यालय और जिला प्रशासन की ओर से शहीद-ए-आजम स्पोट्र्स स्टेडियम बमनपुरी में आयोजित ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच मुरादाबाद और रामपुर की टीमो के बीच खेला गया। मैच में मुरादाबाद की टीम ने रामपुर की टीम को 25-15, 28-26 से हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच मेरठ और बरेली की टीमो के बीच खेला गया। मैच में बरेली की टीम ने मेरठ की टीम को 25-22, 25-23 से हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। वही एक मेतिक्र मैच जिला प्रशासन रामपुर और टांण्डा की टीम के बीच मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल और मुख्य कोषाधिकारी रंजीत सिंह नेतृत्व में खेला गया। मैच में जिला प्रशासन की टीम ने टाण्डा की टीम को 28-26, 25-21 से हराकर मैच में जीत हसिल की। मैचो में निर्णायक की भूमिका में ...