मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- नगर निगम और कोतवाली पुलिस की कड़ी चेतावनी के बाद भी टाउन हॉल पर अब तरीके से साप्ताहिक बाजार लगाया जा रहा है। मंगलवार को भी दूर दराज इलाकों से पहुंचे व्यापारियों ने टाउन हॉल चौमुखापुल, अमरोहा गेट तक सड़क के दोनों तरफ अभय तरीके से बाजार लगना शुरू कर दिया। इससे दोपहर बाद जम के हालात बने शुरू हो गए। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम टीम मौके पर पहुंची और कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर अवैध रूप से लगने वाले साप्ताहिक बाजार को हटवाने की कार्रवाई की। इस दौरान टीम को कुछ जगह विरोध का भी सामना करना पड़ा। नगर आयुक्त ने बताया कि आवाज तरीके से बाजार को किसी भी हालत में लगने नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...