मुरादाबाद, अगस्त 1 -- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का बढ़ाया गया टैरिफ सात अगस्त से लागू होगा। इससे पहले मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों ने टैरिफ का असर कारोबार पर कम से कम पड़ने देने को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। टैरिफ लगने के साथ ही अमेरिकी डॉलर तेजी से उछलकर तीन साल की सबसे अधिक ऊंचाई पर पहुंच गया। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि डॉलर की कीमत पौने 88 रुपये तक पहुंच गई है जोकि पिछले तीन साल में सबसे अधिक है। डॉलर की इस अप्रत्याशित ऊंचाई को ट्रंप का टैरिफ लगने का असर माना जा रहा है। डॉलर मजबूत होने से निर्यातकों को बायर्स से पेमेंट मिलने पर फायदा होगा, लेकिन 29 फीसदी लगा टैरिफ निर्यातकों को अपने उत्पादों की कीमत कम करने के रूप में चुकाना होगा। निर्यातक अब ठीकठाक ...