लखनऊ, मार्च 1 -- -बारिश से पहले शहरों की जलनिकासी व्यवस्था को मजबूत करने पर जुटी योगी सरकार -मुख्यमंत्री नगरीय विकास योजना के तहत सड़कों और नालियों का होगा निर्माण -योगी सरकार की पहल से लाखों लोगों को जलभराव की समस्या से मिलेगी राहत -नगरीय एवं मलिन बस्ती विकास पर विशेष ध्यान दे रही योगी सरकार लखनऊ, विशेष संवाददाता शहरों में जलभराव की समस्या न हो इसके लिए योगी सरकार पहले से ही सचेत हो गई है। हाल ही में मुख्यमंत्री नगरीय अविकसति एवं मलिन बस्ती विकास योजना के तहत मथुरा, मुरादाबाद, आजमगढ़ और गाजियाबाद जिलों में 16 प्रमुख विकास परियोजनाओं पर कार्य के लिए 169 लाख रुपये से अधिक की धनराशि भी स्वीकृति की गई है। इन परियोजनाओं के माध्यम से योगी सरकार शहरी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के साथ-साथ यहां रहने वाले लोगों को एक बेहतर जीवन स...