हापुड़, जून 6 -- गांव मुरादपुर में डीएम के नेतृत्व में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने भूमि विवाद, पेंशन, बिजली बिल समेत अन्य समस्याएं गिनाईं। इस बीच डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। डीएम अभिषेक पांडेय ने ग्रामीणों की समस्या सुनीं। जन चौपाल के माध्यम से गांव के विकास कार्य, विधवा, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन खेल के मैदान समेत सभी की गहनता से ग्रामीणों से शिकायत सुनी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सिंभावली में स्थित आईडीबीआई शाखा प्रबंधक की शिकायत सामने आई, जिसमें शाखा प्रबंधक द्वारा वृद्धा पेंशन खातों में न आने का मामला सामने आया। जिससे पेंशन धारक काफी परेशान है। डीएम ने तुरंत शिकायत पर संज्ञान लिया और शाखा प्रबंधक के खिलाफ क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्राचार कर...