खगडि़या, जनवरी 1 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गांव निवासी देश के वीर सपूत शहीद अरविंद कुमार झा का शहादत दिवस युवाओं द्वारा श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव स्थित शहीद अरविंद झा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। युवाओं ने शहीद अरविंद कुमार झा अमर रहें के नारे लगाए। जिससे पूरा मुरादपुर गांव देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। बताया जाता है कि शहीद जवान अरविंद कुमार झा का जन्म 2 मई 1975 को परबत्ता प्रखंड के मुरादपुर गांव में हुआ था। वे स्वर्गीय रामेश्वर झा एवं स्वर्गीय भगवती देवी के चौथे पुत्र थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के इंदिरा माध्यमिक विद्यालय तथा श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय, नयागांव में हुई।अरविंद कुमार झा को वर्ष 1991 में दानापुर से भारतीय थल सेना में नियुक्ति मिली। वे 24 ...