कौशाम्बी, सितम्बर 22 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड चायल के अंतर्गत ग्राम सभा गिरिया खलासा के मजरा मुरादपुर, छोटा और बड़ा लालापुर के ग्रामीणों ने अलग ग्राम सभा बनाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी समर यादव, फूलचंद्र, कृष्णचंद्र, आयुष, अमर सिंह, लल्लू, अर्जुनलाल, राम लौटन समेत चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव को पंचायत का दर्जा न मिलने से गांव के लोग विकास कार्यों से उपेक्षित है। मुरादपुर, छोटा और बड़ा लालापुर मजरे की तीन हजार से अधिक की आबादी है। जबकि दो हजार से ज्यादा मतदाता हैं। इसके बाद भी पंचायत भवन, आरआरसी सेंटर, सड़क, नाली, पीएम आवास, आवागमन के लिए मार्ग आदि की सुविधाओं से वंचित हैं। नाली निर्माण नहीं होने से बारिश में ग्रामीणों को परेशानी ...