गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- नगर पालिका परिषद के सामने हुआ हादसा आरोपी बस चालक को तलाश रही पुलिस मुरादनगर, संवाददाता। मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर नगर पालिका परिषद के सामने बस ने दो लोगो को कुचल दिया। इसमें एक की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव शकूरपुर निवासी मनोज कुमार फर्नीचर का काम करते थे। नौ नवंबर को वह अपने एक साथी अजीत के साथ किसी काम से मोदीनगर आए थे। वहां से लौटते समय नगर पालिका परिषद के सामने विपरीत दिशा से आ रही बस ने दोनों को कुचल दिया। घायल अवस्था में दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से मनोज को मेरठ रेफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान मनोज की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मनोज की मौत की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई चल रही है। तहरीर मिलने पर सीसीटीवी कैम...