गाज़ियाबाद, जून 26 -- गाजियाबाद। मोदीनगर और मुरादनगर के केंद्रीय कर्मचारियों ने एक बार फिर सीजीएचएस डिस्पेंसरी बनाने का मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में डिस्पेंसरी न होने से 25 किलोमीटर का सफर तय कर कमला नेहरूनगर आना पड़ रहा। इससे परेशानी उठानी पड़ रही। कमला नेहरूनगर में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) डिस्पेंसरी से 50 हजार से ज्यादा कार्ड धारक जुड़े हुए हैं। इनमें से 80 फीसदी कार्डधारक मुरादनगर और मोदीनगर क्षेत्र से आते हैं। इन्हें यहां तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। इस वजह से बीते लंबे समय से सेवानिवृत्त कर्मचारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मुरादनगर में सरकारी डिस्पेंसरी बनाने की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर कुछ समय पहले रिटायर्ड सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लाइ...