गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- गाजियाबाद। मुरादनगर गंग नहर से दिल्ली जाने वाला पानी बंद करने के एक मामले में बुधवार को एमपी, एमएलए में गवाही हुई। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 15 नवंबर की तिथि तय की है। मामला 18 सितंबर 2014 का है। उस समय रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की दिल्ली में कोठी ख़ाली कराने के विरोध में मुरादनगर सोनिया विहार रेगुलेटर पर रालोद व किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व जाट समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसमें पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों पर रबर बुलेट का भी प्रयोग किया। मामले में पुलिस ने 36 नामज़द नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित लगभग पांच हजार अज्ञात लोगों के विरूद्ध जान लेवा हमला , आगज़नी, तोड़ फोड़, सरकारी कार्य में बाधा डालने, बंधक बनाए जाने, ब...