धनबाद, अक्टूबर 9 -- बरोरा, प्रतिनिधि। मुराईडीह श्रमिक कॉलोनी के नीचे साइड में रह रहे सैकड़ों श्रमिक परिवार इन दिनों बिजली की लो-वोल्टेज समस्या से परेशान हैं। करीब चार सौ से अधिक आवासों में रहने वाले परिवारों का कहना है कि पिछले तीन-चार माह से यह समस्या बनी हुई है। थक-हारकर बुधवार को दर्जनों महिला-पुरुष भाजपा युवा नेता संजय चौहान के नेतृत्व में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो से मिले और समस्या से अवगत कराया। कॉलोनीवासियों ने बताया कि बल्ब ढिबरी की तरह जलता है, पंखा सिर्फ हिलता है, इनवर्टर की बैटरी चार्ज नहीं होती है। विधायक ने मामले की गंभीरता समझते हुए तत्काल बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के वरीय अधिकारियों से बात की और उच्च केवी ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार पूरे मुराईडीह कॉलोनी म...