धनबाद, अक्टूबर 7 -- बरोरा, प्रतिनिधि। मुराईडीह कॉलोनी के नीचे साइड काली मंदिर के समीप स्थित बीसीसीएल की बिजली ट्रांसफर्मर घर के एचटी स्विच (हाई टेंशन स्विच) में रविवार की रात 12 बजे शॉर्ट-शर्किट से अचानक आग लग गई। देर रात स्थानीय लोगों ने बिजली घर से धुआं निकलते देख फोन पर बिजली विभाग के कर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर सुरेश चौधरी बिजली घर पहुंचे और बिजली काटकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन आग लगने से एचटी स्विच क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण कॉलोनी के नीचे साइड में रात के 12 बजे से अंधेरा पसर गया। बिजली कर्मियों द्वारा स्विच की मरम्मती करने के बादग 14 घंटे बाद सोमवार की दोपहर 2 बजे नीचे साइड कॉलोनी बिजली बहाल हुई। नीचे साइड कॉलोनी में लगभग 4 सौ आवास है। क्षतिग्रस्त स्विच को मरम्मती करने में विभाग के कर्म...