धनबाद, जुलाई 12 -- बरोरा। मुराइडीह कॉलोनी स्थित हटिया के समीप एक निजी मुहल्ला में जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस मुहल्ला में आधा दर्जन से अधिक घर है। लेकिन इस मुहल्ला में बारिश का पानी निकासी का कोई साधन नहीं है। जरा सी बारिश में यहां जल जमाव हो जाता है। यहां रह रहे कृष्णा भुइयां, रामबृक्ष भुइयां, कारू यादव, विश्वनाथ भुइयां, श्रीदयाल चौहान आदि ने बताया कि दो-तीन वर्ष पहले मुहल्ला में पानी निकासी के लिए स्थानीय पंचायत स्तर से नाली का निर्माण हुआ था। लेकिन नाली का निर्माण ऊंचाई में होने के कारण इससे लोगों को कोई फायदा नहीं मिला। उल्टे जल जमाव की समस्या और बढ़ गई। नाली कचरा से भर कर जाम हो गया है। स्थानीय लोगों ने मुखिया से नाली सफाई कराने की मांग की। लेकिन आज तक सफाई नहीं हुआ। जिसके कारण लोगों में नाराजगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...