रांची, जनवरी 21 -- मुरहू, प्रतिनिधि। खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा ने बुधवार को मुरहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन मौजूद होने के बावजूद विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति नहीं होने के कारण यह महत्वपूर्ण जांच सेवा पूरी तरह बंद पड़ी है। विधायक ने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही बताया। मौके पर विधायक ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुरहू सीएचसी से जुड़ी समस्याओं को संबंधित विभाग और सरकार के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा। विधायक ने कहा कि अल्ट्रासाउंड सुविधा शुर...