रांची, जून 30 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू से सर्वदा तक जाने वाला मुख्य ग्रामीण पथ आज जर्जर स्थिति में है और हादसों का कारण बन चुका है। यह सड़क 2019 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी, लेकिन निर्माण के बाद से विभाग द्वारा इसकी कोई मरम्मत या निगरानी नहीं की गई। परिणामस्वरूप सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बारिश के दिनों में पानी भर जाने से हालात और भी खतरनाक हो गए हैं। यह पथ मुरहू प्रखंड के दुर्गम गांवों को मुख्यालय से जोड़ने के साथ-साथ अड़की प्रखंड के कई गांवों के लिए भी अहम मार्ग है। प्रतिदिन हजारों ग्रामीण, स्कूली छात्र-छात्राएं और वाहनचालक इस पथ से सफर करते हैं। लेकिन अब यह मार्ग हादसों की सड़क बन चुका है। रोजाना लोग फिसल कर गिरते हैं, साइकिल और टेम्पो पलटने की घटनाएं आम हो गई हैं। स्थानीय झामुमो प्रखंड...