रांची, अगस्त 1 -- मुरहू, प्रतिनिधि। प्रशासनिक लापरवाही के कारण मुरहू-सरवदा मुख्य पथ पर कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है। पिछले छह दिनों से सड़क के बीचों-बीच एक विशाल करंज का पेड़ गिरा पड़ा है, जिसे अब तक नहीं हटाया गया है। यह सड़क मुरहू के व्यस्त मार्गों में से एक है और अड़की-मुरहू को जोड़ने का मुख्य जरिया भी है। प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। पेड़ के गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशाल पेड़ जिला परिषद मुरहू के प्रांगण से गिरा है, इसलिए स्थानीय लोग भी उसे काटने में संकोच कर रहे हैं। पेड़ के पास ही लक्ष्मी नारायण प्लस टू स्कूल भी स्थित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...