रांची, अप्रैल 12 -- मुरहू, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर मुरहू के सभागार में शनिवार को बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख एलिस ओडेया, उप प्रमुख अरूण कुमार साबू और डॉ आशुतोष तिग्गा शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से जिले में रक्त की कमी को दूर करने को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। मौके पर बीडीओ ने कहा जिले में आए दिन वाहन दुर्घटना, गर्भवती महिलाओं के लिए खून की कमी की बात उजागर हो रही है। जिसे हम कुछ प्रयास कर दूर कर सकते हैं। मुरहू में एक बार फिर रक्तदान महादान को लेकर अभियान चलाया जाएगा। 23 अप्रैल को प्रखंड परिसर मुरहू में सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से व्यापक तरीके से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त प्रखंडवासियों से शिविर में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने क...