रांची, जुलाई 26 -- मुरहू, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज के नेतृत्व में शनिवार को मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन जांच अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान जिला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मार्ग में परिचालित हो रहे वाहनों से संबंधित इंश्योरेंस, प्रदूषण, परमिट, लाइसेंस एवं अन्य कागजातों की जांच की गई। मौके पर बिना हेलमेट, सीटबेल्ट वाहन चला रहे लोगों को यातायात नियमों के विषय में जानकारी भी दिया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 14 वाहन चालकों के विरुद्ध साठ हजार रुपए का चलान किया गया। वहीं दूसरी ओर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के क्रम में आवासीय विद्यालय मुरहू में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को यातायात नियम, साइनेज, रोड मार्किंग, गुड समरिटन, एम वी एक्...