रांची, नवम्बर 13 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मुरहू बाजार क्षेत्र के विभिन्न होटलों, ढाबों और गुमटियों में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और नाबालिगों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाना था। अभियान के दौरान स्कूलों के समीप गुटखा और सिगरेट बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी गई। साथ ही सभी होटल और ढाबा संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों में नो स्मोकिंग जोन एवं बालश्रम मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। कोटपा अधिनियम के तहत चलाए गए इस अभियान में थाना प्रभारी नायल गॉडविन केरकेट्टा और चिकित्सा प्रभारी डॉ आशुतोष तिग्गा ने संयुक्त रूप से दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चों को सिगरेट या गुटखा द...