रांची, दिसम्बर 1 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के छठ घाट पुल के पास सोमवार की देर शाम एक स्कूटी और अज्ञात वाहन के बीच हुई टक्कर में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान इंदिपीड़ी गांव के 25 वर्षीय रोयन बोदरा के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, खूंटी भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और रोयन सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। घटना के समय रोयन ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर मुरहू थाना प्रभारी नॉवल गॉडविन केरकेट्टा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। समाजसेवी महेश गुप्ता ने घायल को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद की। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोग...