हजारीबाग, मई 24 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के बिरसा मुंडा कॉम्पलेक्स स्थित शहीद ऑटो गैरेज के समीप शनिवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। अहले सुबह एक अनियंत्रित सीमेंट लदा ट्रक अचानक सड़क किनारे खड़े एक विशाल कटहल के पेड़ से टकरा गया। हादसे में एक बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सौभाग्य से हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ। जहां हादसा हुआ, वह जगह स्थानीय लोगों के लिए सुबह की चाय का अड्डा मानी जाती है। आमतौर पर सुबह के समय दर्जनों लोग वहां मौजूद रहते हैं और कई वाहन भी खड़े रहते हैं। हालांकि, हादसे के समय वहां केवल मारंगटोली गांव निवासी सुरेन्द्र कुम्हार की बाइक खड़ी थी, जो ट्रक की चपेट में आकर पूरी तरह बर्बाद हो गई। ट्रक चालक ने बताया कि सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे ट्...